आईपीएल 2020 की बोली/नीलामी/ऑक्शन कब है | IPL Auction Date\

आईपीएल 2020 की बोली/नीलामी/ऑक्शन कब है | IPL Auction Date:


अगले साल होने वाले आईपीएल 2020 के लिए बोली (Boli/Auction) इसी साल 19 दिसंबर 2019 को 2:30 बजे लगेगी जिसमें (Indian Premier League) आईपीएल के 13 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (Nilami) कोलकाता में की जाएगी. हम आपको बता दें कोलकाता शाहरुख खान की सह स्वामित्व वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर का मेजबान शहर है, जो पश्चिम बंगाल की राजधानी है, इससे पहले आईपीएल 2019 के लिए ऑक्शन (Auction) राजस्थान की राजधानी जयपुर में किए गए थे.

2. आईपीएल कब से शुरू है आईपीएल का पहला मैच कब है

दमदार T20 लीग आईपीएल का आयोजन हर साल अप्रैल और मई के महीने में किया जाता है, इसलिए इस बार का आईपीएल 23 मार्च 2020 से 12 मई 2020 के बीच में खेला जाएगा, आईपीएल का उद्घाटन और इसका पहला मुकाबला (Match) 23 मार्च 2020 को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगा, जिसे एम चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं IPL 2020 का फाइनल मैच 12 मई 2020 को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा, जिसमें जीतने वाली टीम आईपीएल 2020 की चैंपियन कहलाएगी.

Post a Comment

0 Comments